इस बात पर वापस कई लोग मुझसे सहमत नहीं होंगे। आपने जो सुना होगा उसके उल्ट सीना के पास "फाइव मूव्स डूम" है। हालांकि उनकी रैसलिंग काबिलियत पहले की तरह अच्छी नहीं रही है, लेकिन ये कभी ज्यादा ख़राब भी नहीं थी। सीना रिंग के काफी अच्छे स्टोरीटेलर हैं। इसकी शुरुआत उनके चेहरे के भाव से होते हुए उनकी टाइमिंग और शानदार अंत पर खत्म होती है। जॉन सीना रिंग में काफी अच्छा काम करते हैं। शायद किसी दिन किसी ने जॉन सीना के रैसलिंग स्किल को लेकर बेवकूफी भरी बातें फैलाना शुरू कर दी। मैं आपको यहाँ पर अपनी बात मानने को नहीं कहूंगा, लेकिन ये भी कहूंगा कि आप किसी और की बातें न सुने। ज़रा उनका मैच देखिए, उनकी टाइमिंग, किस तरह से वे मैच बेच रहे हैं जैसा मैंने पहले जिक्र किया उनके चेहरे का भाव देखिए और वे किस तरह से अपने शरीर की मदद से कहानी सुना रहे हैं उपसर गौर कीजिए। इसके बाद शायद आप मेरी बातों और यकीन करेंगे।