Ad
अगर आप एक छोटे बच्चे के माता/पिता हैं और अगर आपके बच्चे को रैसलिंग पसंद है तो ये बात पक्की है कि उसने अबतक अपना पसंदीदा रैसलर चुन लिया होगा। जब बात किसी रैसलर को प्रेरणास्रोत के रूप में देखने की हो तो जॉन सीना के बदले और किस रैसलर का नाम याद आएगा? जॉन सीना दर्शकों में कभी हार न मानने की बात और सही काम करने की सिख दे रहे हैं। वे सच्चे हैं, मेहनती हैं और अपना काम लगन से करते हैं। ये सब खूबियां एक बच्चे के रोल मॉडल में होनी चाहिए।
Edited by Staff Editor