#1 यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनेंगे फिन बैलर
फिन बैलर की कहानी लगातार अलग मोड़ लेती रही है। वह कभी स्टाइल्स के खिलाफ सर्वाइवर सीरीज में जीतते हैं, और फिर केन के हाथों हार जाते हैं, और समरस्लैम में बैरन कॉर्बिन को हराने के बाद रोमन रेंस से हार जाते हैं। रैसलिंग ऑब्ज़र्वर रेडियो में ब्रायन अल्वारेज ने डेव मेल्टज़र के हवाले से ये खबर दी कि विंस से अभी फिन के लिए कोई बड़े प्लान्स नहीं बनाए हैं, जिसका मतलब वो जल्द यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनेंगे। लेखक: अभिषेक कुंडु; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor