#7 चार से छह महीने के लिए एक्शन से बाहर हुए एरिक रोवन
PWInsider Elite के माइक जॉनसन के मुताबिक एरिक रोवन को चोट लगी है जिसकी वजह से वो कम से कम 4 से 6 महीनों के लिए एक्शन से बाहर हो जाएंगे।
उनमें काफी प्रतिभा है लेकिन इस चोट की वजह से ना सिर्फ वो बल्कि उनके टैग टीम पार्टनर ल्यूक हार्पर भी एक जॉबर बन जाएंगे, या फिर कम्पनी उन्हें कोई अलग कहानी दे सकती है।
Edited by Staff Editor