#5 WWE छोड़ने वाले हैं डॉल्फ ज़िगलर
डॉल्फ ज़िगलर, रोमन रेंस या सैथ रॉलिन्स जैसे फैंस के बीच पॉपुलर ना हों लेकिन उनके जैसी इन-रिंग क्वॉलिटी रैसलर्स में जल्दी नहीं मिलती। 'नो होल्ड्स बार्ड' पॉडकास्ट के जोसफ पैसेच की तरफ से ऐसी खबरें आ रही हैं कि WWE ने उन्हें एक कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
अगर ऐसा है तो इसका मतलब है कि WWE और डॉल्फ के बीच ये आखिरी कॉन्ट्रैक्ट है, और शायद इसी वजह से वो समरस्लैम में अपना टाइटल हार बैठे।
Edited by Staff Editor