#2 रैंडी ऑर्टन पर फिलहाल नहीं होगी कोई कार्यवाही
रैंडी ऑर्टन पर एक रेडिट यूजर कार्टरवूहेस ने ये आरोप लगाया था कि वो नए राइटर का स्वागत अपने प्राइवेट पार्ट्स छूकर करते थे, और कम्पनी ने इसकी जांच किए जाने की बात कही थी। लेकिन 'नो होल्ड्स बॉर्ड' के ब्रैड शेफर्ड की जानकारी के मुताबिक कम्पनी उन्हें पनिशमेंट दे चुकी है और ये बात अब खत्म हो गई है। वैसे इस तरह का व्यवहार कम्पनी के एन्टी बुलीइंग कैंपेन के खिलाफ है।
Edited by Staff Editor