डब्लू डब्लू ई (WWE) पिछले कई दशकों से दुनिया की सबसे बड़ा प्रोफेशनल रेसलिंग ब्रांड बना हुआ है। WWE में सफल होने वाले सुपरस्टार्स कम से कम करोड़पति तो बनते ही हैं और कुछ अरबपति भी बन जाते हैं। साथ ही लोकप्रियता उस सफलता में चार चाँद लगा देती है।लेकिन यहाँ हम लोकप्रियता की नहीं बल्कि 10 सबसे अमीर WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी गहरी दोस्ती के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए10)WWE हॉल ऑफ फेमर मिक फोलीHAVE A NICE birthDAY, Mick Foley! 🤠😃 pic.twitter.com/T6YZ4o4Mrn— WWE (@WWE) June 7, 20203 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे मिक फोली (Mick Foley) ने साल 2012 में अपने इन रिंग करियर को अलविदा कह दिया था। उनकी कुल संपत्ति 18 मिलियन यूएस डॉलर्स आंकी गई है, जो उन्हें मौजूदा समय में सबसे अमीर WWE सुपरस्टार्स में से एक बनाती है।9)क्रिस जैरिकोCanada’s greatest. Winnipeg’s Finest. @IAmJericho rocking the best jacket ever!!! #AEWFyterFest pic.twitter.com/lXJC2cAcg0— Was a Cactus that Sneaks (@WJets420) July 2, 2020क्रिस जैरिको (Chris Jericho) पिछले 3 दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं और फिलहाल AEW रोस्टर का हिस्सा हैं। उन्हें मॉडर्न डे रेसलिंग आइकॉन कहा जाता है और उनकी भी कुल संपत्ति मिक फोली के ही समान यानी 18 मिलियन यूएस डॉलर्स है।8)बिग शोबिग शोबिग शो (Big Show) की WWE के प्रति निष्ठा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। अभी भी कभी-कभी वो WWE रिंग में दिखाई दे जाते हैं और वो 7 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। उनका नेट वर्थ यानी कुल संपत्ति 20 मिलियन यूएस डॉलर्स बताई जाती है।7)ब्रॉक लैसनरब्रॉक लैसनरअक्सर कहा जाता है कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) बहुत अमीर हैं। वो अमीर जरूर हैं लेकिन उन्हें सबसे अमीर कहना गलत होगा। उनकी कुल संपत्ति 22 मिलियन यूएस डॉलर्स है और वो साल 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले WWE सुपरस्टार रहे थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो चैंपियनशिप मैचों में जानबूझकर हारना चाहते थे