वीडियो: WWE सर्वाइवर सीरीज़ के सबसे ज्यादा चौंकाने वाले 10 एलिमिनेशन

WWE सर्वाइवर सीरीज़ कंपनी के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया, रॉयल रम्बल, समरस्लैम में से एक है। 2016 की सर्वाइवर सीरीज़ 20 नवंबर को कनाडा के टोरंटो में होगी। इस बार की सर्वाइवर सीरीज़ का ध्यान सबकी ओर है, क्योंकि सर्वाइवर सीरी़ज़ के मेन इवेंट में गोल्डबर्ग का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। रैसलमेनिया 20 में अपना WWE का आखिरी मैच खेलने वाले गोल्डबर्ग ने कुछ हफ्ते पहले 12 साल बाद WWE रिंग में वापसी की। गोल्डबर्ग को रैसलिंग फैंस से जबरदस्त समर्थन मिला। ब्रैंड स्पलिट हो जाने की वजह से सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ और स्मैकडाउन के स्टार्स के बीच एलिमिनेशन मैच देखने को मिलेगा। रॉ के 5 स्टार्स स्मैकडाउन के 5 स्टार्स से भिड़ते हुए नजर आएंगे। जिनमें मैन्स, विमेंस और टैग टीम डिवीज़न के एलिमिनेशन मैच होंगे। WWE अपने इस बड़े पीपीवी को कामयाब बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसके अलावा स्मैकडाउन के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने रॉ के स्टार्स को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है। जिसकी वजह से सर्वाइवर सीरीज में एक और बड़ा मैच देखने को मिलेगा। WWE इतिहास की सबसे पहली सर्वाइवर सीरीज़ 1987 में आयोजित की गई थी। सर्वाइवर सीरीज़ में आमतौर पर टैग टीमों के बीच एलिमिनेशन मैच होते आए हैं, जिन्हें सर्वाइवर सीरीज़ मैच कहा जाता है। 1987 की पहली सर्वाइवर सीरीज़ में आंद्रे द जाइंट Vs हल्क होगन की टीमों के बीच 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच हुआ था। अब तक कुल 29 सर्वाइवर सीरीज हो चुकी हैं और इस बार की सर्वाइवर सीरीज़ का ये 30वां संस्करण होगा। 2015 की सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सामना डीन एम्ब्रोज़ के साथ, उस दौरान खाली हुई WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ था। हमने आपको बताया कि सर्वाइवर सीरीज़ में एलिमिनेशन मैचों का आयोजन होता है। ऐसे में मैचों के दौरान कई चौंकाने वाले एलिमिनेशन हो जाते हैं, जिन पर सभी हक्के बक्के रह जाते हैं। इस वीडियो के जरिए हम WWE इतिहास के सबसे यादगार एलिमिनेशन देखेंगे।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now