वो घटनाएं जिन्होंने साल 2001 में कंपनी की बुनियाद रखी
Advertisement
साल 2001 में प्रो रैसलिंग प्रसंशकों के विचार बंटे हुए थे। उस साल हमे ऐसे लम्हें देखने मिले जिसकी हमे कल्पना नहीं थी। WWE के स्मैकडाउन और रॉ पर हमने WCW और ECW के स्टार्स को लड़ते देखा। यहीं से इंडस्ट्री के एक लिकप्रिय एपिसोड का अंत हुआ।
साल 2001 में काफी इंवेज़न देखने मिले जिसके बाद कई चौंकाने वाले लम्हें सामने आए। इसके साथ साथ उस साल हमे के दिलचस्प फिउड और बेहतरीन स्टोरीलाइन देखने मिली।
ये रहे साल 2001 के WWE में हुए हैरान करने वाली घटनाएं:
#1 बुकर टी का डेब्यू और इंवेज़न शुरुआत
WWF के इतिहास में इंवेज़न एंगल का बड़ा महत्व है। ये विवादास्पद ज़रूर था लेकिन इससे स्टोरीलाइन दिलचस्प हो जाती थी। कई इसे WWF के दबाब का असर समझते थे तो वहीं कई इसे प्रमोशन की नाकामयाबी की वजह समझते थे।
दर्शकों की बढ़ती मांग को शांत करने के लिए दोनों प्रमोशन इंवेज़न एंगल का सहारा लेने लगे। इसमें WCW के स्टार WWF को इंवेट करने लगे।
इसकी शुरुआत की बुकर टी ने किंग ऑफ द रिंग PPV में डेब्यू कर के। WCW के इस पूर्व चैंपियन ने ट्रिपल थ्रेट मैच में दखल देते हुए स्टीव ऑस्टिन को अनाउंस टेबल पर पटक दिया। वहीं अगले मंडे नाइट पर बुकर टी वापस दिखें और विंस मैकमैहन पर हमला शुरू कर दिया।