#8 पसलियां टूटने के बावजूद ट्रिपल एच ने मैच खत्म किया
Ad
साल 2000 ट्रिपल एच के लिए काफी अच्छा रहा। उन्होंने अच्छे रैसलर के रूप में अपनी जगह पक्की की और कंपनी को भविष्य के लिए बड़े स्टार की ज़रूरत थी जो काम हंटर ने किया। भले ही उस साल के रैसलमेनिया पर उन्हें द अंडरटेकर के हाथों हार मिली, लेकिन फिर भी हंटर के लिए वो इवेंट सफल रहा। वहां ऑस्टिन का हील टर्न हुआ और ट्रिपल एच ने द रॉक के खिलाफ उनकी मदद की। इसके बाद दोनों ने अच्छी टैग टीम बनाई। जब ये टैग टीम रॉ के शो पर जैरिको और बेन्वा के खिलाफ लड़ रही थी तब ट्रिपल एच चोटिल हो गए। ऑस्टिन की मदद करने जब वो दौड़ें तो उनकी पसलियां टूट गयी। लेकिन फिर भी ट्रिपल एच ने अपना किरदार नहीं तोड़ा और मैच जारी रखा। इसी वजह से वो वॉल्स ऑफ जैरिको के लिए भी तैयार हो गए।
Edited by Staff Editor