#9 स्टोन कोल्ड ने विंस मैकमैहन से हाथ मिला लिया
ज्यादातर धोखा देने का लम्हा हमे इंवेज़न एंगल से मिला लेकिन सबसे बड़ा और हैरान करने वाला लम्हा हमे रैसलमेनिया 17 के मेन इवेंट पर दिखा। तीन सालों में दूसरी बार कट्टर विरोधी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक की भिड़ंत WWF चैंपियनशिप के लिए होने जा रही थी। एटीट्यूड एरा के दो बड़े स्टार्स की भिड़ंत का मतलब था विंस मैकमैहन के लिए ढेर सारा पैसा। दोनों स्टार्स की काबिलियत हम सब जानते हैं और इस वजह से मैच काफी अच्छा रहा। विंस मैकमैहन और स्टोन कोल्ड एक दूसरे को पसंद नहीं करते और रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट पर ऐसा लगा कि मैकमैहन, ऑस्टिन को ख़िताब जीतने से रोकने के लिए आएं हैं। लेकिन इसके उल्ट मैकमैहन ने ऑस्टिन को स्टील चेयर दी जिसकी मदद से रैटलस्नेक ने अपने विरोधी को मारा और पिन कर दिया। इसके बाद विंस और ऑस्टिन दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और तीन साल पुरानी दुश्मनी खत्म की। सालों से इनके बीच दुश्मनी देखते आ रहे दर्शकों के लिए ये सबसे बड़ी हैरानी की वजह रही।