10 दिग्गज जिन्होंने सबसे कम समय के लिए WWE चैंपियनशिप बेल्ट अपने पास रखी

batistaaaaaaaa

रैसलिंग की दुनिया में WWE चैम्पियनशिप बेल्ट सबसे ज्यादा सम्मानित मानी जाती है। बहुत से फैंस का मानना है कि, लंबे समय तक इस बेल्ट पर बादशाहत बरकरार रखान बेहद टेढ़ा काम है। एक दिग्गज रैसलर ही लंबे समय तक बेल्ट पर बादशाहत बरकरार रख सकता है। कोई भी केवल रिंग में उतरने से WWE चैम्पियन नहीं बन जाता है। इसके लिए लंबे अभ्यास और भारी भरकम रैसलरों से फाइट के बाद ही ये बेल्ट किसी दिग्गज रैसलर की शोभा बढ़ाती है। दर्शक आज हर सुपरस्टार के पिछले इतिहास को जानने के लिए उत्सकु रहते है। वो जिस मुकाम पर आज हैं,उसे पाने के लिए उन्होंने क्या जद्दोजहत की है। यहां हम उन चैम्पियंस की बात करने जा रहे है, जिन्होंने WWE बेल्ट तो जीत ली, लेकिन ज्यादा समय तक अपने पास नहीं रख पाए। आइये जानते हैं, उन 10 दिग्गजों के बारे में जिन्होंने सबसे कम समय के लिए WWE चैम्पियनशिप की बेल्ट अपने नाम की। #10 बटिस्टा – 37 दिन द एनिमल कहे जान वाले बटिस्टा WWE में अपने सफल कार्यकाल के लिए जाने जाते है। उनके सामने कई ऐसी कठिनाइयां भी आई जिसने समय-समय पर उनकी सफलताओं पर पर्दा डाल दिया। कोई गंभीर परेशानी तो नहीं कह सकते, लेकिन उन्होंने WWE कंपनी के कार्यप्रणाली को लेकर नाराज़गी जताई थी। बटिस्टा के WWE चैम्पियनशिप की बात करें तो, ये 2009 और 2010 की बात है। रैंडी ऑर्टन से मैच जीतने के दो दिन बाद उनके हाथ से बेल्ट निकल गई थी। रैसलमेनिया 26 में इलिमनेश चैम्बर 2010 में उन्होंने बेल्ट पर फिर से कब्जा जमा लिया। सीना के साथ उनकी दुश्मनी काफी चर्चा का विषय रही, जिसे दर्शकों ने पसंद भी किया। फैंस चाहते थे कि सीना के साथ मैच जीतने के साथ ही बटिस्टा बेल्ट पर कब्जा जमाए रखें, लेकिन ऐसा संभव न हो सका। कई दिन के उठा-पटक के बाद सिर्फ 37 दिन तक ही बेल्ट पर कब्जा जमाए रखे। वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप में बटिस्टा काफी दमदार किरदार रहे, जिन्होंने अपने दमखम से लोगों का खूब मनोरंजन किया। #9 आयरन शेख – 28 दिन r 1 रैसलिंग इंडस्ट्री में आयरन शेख की पहचान एक ऐसे व्यक्ति के रूप में है, जिसका दिमागी संतुलन थोड़ा सा हिल गया है। अक्सर, ट्विटर पर फूटता उनका गुस्सा इस दिग्गज की सभी उपलब्धियों पर पानी फेर रहा है। उस जमाने में हल्क होगन के साथ उनकी दुश्मनी को रिंग के अंदर और बाहर बड़ी खूबसूरती से लोगों के सामने रखा गई थी। शेख के चार हफ्तों के बेल्ट के आधिप्तय को होगन ने ही तोड़ा था। शेख ने बॉब बैकलेंड को चितकर बेल्ट पर कब्जा जमाया था। चार हफ्ते तक इस बेल्ट ने उनकी काफी शोभा बढ़ाई, लेकिन रैसलिंग इतिहास में एक दिलचस्प मुकाबले में होगन ने बेल्ट पर बादशाहत कायम कर ली। हल्क होगन ने इस बेल्ट पर 1,474 दिन तक अपनी बादशाहत रखी। ये कहना गलत नहीं होगा कि रैसलिंग की दुनिया में कम दिन के लिए ही सही उन्होंने उस को हासिल किया। इस बेल्ट का सपना काफी रैसलर देखते हैं, लेकिन उस पर चार हफ्तों तक कब्जा जमाए रखना आसान काम नहीं होगा। इस पल के लिए हमेशा गौरवान्वित रह सकते हैं शेख। #8 बड्डी रोजर्स – 22 दिन rogers-1484693015-800 बड्डी रोजर्स ऐसे सख्श हैं, जिनके बारे में मौजूदा दौर में कोई प्रशंसक शायद ही जानता हो। 1963 में पहली WWE चैम्पियनशिप बेल्ट अपने नाम करने वाले दिग्गज रैसलर बने। हालांकि, उनका इस लिस्ट में आना काफी विडम्बना वाली बात है। ये समय कंपनी की शुरुआत का था। कई चीजें व्यवस्थित नहीं थी। हालांकि, ऐसा लंबे समय तक नहीं चला। जल्दी ही बड़ी रकम मैचों पर खर्च की जाने लगी।। इन सबके बावजूद उन्हें ‘बड़े महत्वपूर्ण चैम्पियंस’ में से एक का दर्जा दिया जा सकता है। ब्राजील में खिताब अपने नाम करने के बाद, आयरन शेख की तरह ही रोजर्स की कहानी भी एक जैसी ही रही। रोजर्स अपना खिताब छोटे-मोटे रैसलर से नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स से हारे जिसके बिना WWE पूरा नहीं हो सकता। मेगा स्टार ब्रूनो सम्मरटिनो ने रोजर्स को चित करते हुए, बेल्ट पर कब्जा जमाया। रैसलिंग के इस बादशाह ने 2,803 दिन यानी करीब 8 साल बेल्ट पर बादशाहत बरकरार रखी। अगर, ये कहें कि रोजर्स के साथ ही WWE रैसलिंग की शुरुआत हुई, तो गलत नहीं होगा। 49 WWE चैम्पियंस में से एक रोजर्स ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज जरुर करा लिया है। WWE चैम्पियंस की बात जब भी होगी, उसकी शुरुआत हमेशा बड्डी रोजर्स से होगी। #7 रोब वेन डेम – 22 दिन rvd-1484692981-800 लोकप्रियता के नये आयाम रोब वेन डेम ने अपने समय में हासिल किये थे। WWE के इतिहास में रोब को सबसे कम आंका जाने वाला सुपरस्टार माना जाता है। किसी दूसरे को नहीं, मशहूर दिग्गज रैसलर जॉन सीना को हराकर रॉब ने WWE चैम्पियनशिप बेल्ट पर कब्जा जमाया था। बहरहाल, बेल्ट को ज्यादा दिन अपने पास नहीं रख पाए, और ट्रिपल थ्रैट मैच में ऐज से मुकाबला हार गये। इसमें सीना ने भी भाग लिया था। ये एक दुखद घटना थी, क्योंकि रोब अपनी लोकप्रियता के शिखर पर बैठे थे। आखिर, कंपनी के नियम-कानून के आगे उस वक्त का चहेता स्टार हार गया था। आगे चलकर कंपनी का विश्वासपात्र ना रहने के कारण, रोब फिर से खिताब अपने नाम नहीं कर पाए। ये आश्चर्यजनक बात थी कि लोकप्रियता के शिखर पर बैठा रैसलर विश्वासपात्र नहीं बन पाया। उस समय कुछ भी हुआ हो, हम ये कह सकते हैं ये पूर्व मेगा स्टार किसी को भी कड़ा मुकाबला देने में माहिर था। #6 स्टेन स्टेस्याक stasiak-1484692947-800 स्टेन स्टेस्याक भी एक ऐसा नाम है जिसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते होंगे। वह ऐसे व्यक्ति थे, जो बेल्ट की बादशाहत में दो लोगों के बीच जो कि 1 हजार दिन चली, उसमें कुछ दिनों के लिए चैम्पियन बने। 1973 के अंत में उन्होंने 9 दिन के लिए बेल्ट अपने पास रखी। फिलाडेल्फिया में हुए मैच में स्टेस्याक ने पेडरो मोराल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था। एक हफ्ते से दो दिन ज्याद रखने के बाद न्यूयार्क में हुए मैच में ब्रूनो सैम्मार्टिनो उन्हें चितकर खिताब पर कब्जा जमाया। 1977 तक उन्होंने खिताब पर बादशाहत कायम रखी। स्टेन कंपनी के साथ 1979 तक बने रहे। कंपनी छोड़ने के बाद कुछ कारणों की वजह से उन्होंने एक सेक्योरिटी गार्ड की नौकरी की। स्टेस्याक एक उचित उदाहरण है कि हम क्यों WWE इतिहास की कदर करें, जिसे हम सब इतना चाहते हैं। भले ही स्टेस्याक के बारे में मौजूदा दर्शकों को पता न हो लेकिन बतौर WWE चैम्पियन उनका नाम दर्ज हो चुका है। #5 विंस मैकमैहन – 6 दिन vince-mcmahon21 आयोजनकर्ता ही विजेता बन जाए, तो कैसा लगेगा। ऐसा ही कुछ WWE के मालिक विंस मैकमैहन के साथ हुआ। ऐसा कहा जाता है कि 90 के दशक में वो जिसे फिट देखते थे उसे ही चैम्पियनशिप बेल्ट दिलवा देते थे, लेकिन खुद बेल्ट पर कब्जा कर लेंगे, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। ट्रिपल एच को WWE चैम्पियनशिप के पीछे लगाया, इसके लिए भरोसे के महान करार का धन्यवाद करना चाहिए। छह दिन के बाद बॉस ने खुद खिताब को छोड़ दिया, जिसके बाद दुनिया भर के प्रशंसकों ने चैन की सांस ली। ECW चैम्पियनशिप कार्यकाल में भी इसी तरह की कुछ चीज देखने को मिली, काफी लोग इससे नाराज हुए। अंत में विंस ने जल्दी जगह खाली करते हुए अपनी सूझ-बूझ का परिचय दिया। मौजूदा दौर में भी ये देखने को मिल रहा है कि बॉस खिताबी जंग जीत रहा है। रैसलमेनिया 32 में पहुंचने के लिए ट्रिपल एच ने बेल्ट जीती थी। #4 एंटोनियो इनोकी – 6 दिन inoki-1484692876-800 एंटोनियो इनोकी एक ऐसे रैसलर हैं, जिनका नाम तो लोग जानते हैं, लेकिन ये नहीं जानते कि उन्होंने कभी WWE चैम्पियशिप भी जीती थी। 1970 में इस जापानी सुपरस्टार ने बॉब बैकलेंड को हराकर बेल्ट पर कब्जा जमाया था। छह दिन के छोटे से समय में पुनः मैच कराया गया जिसमें वो हार गए। इसके बाद कभी खिताब हासिल नहीं कर पाए। कई दौर के प्रतियोगिता के बावजूद, WWE के आधिरकारिक रिकॉर्ड में इनोकी को पूर्व चैम्पियन का दर्जा प्राप्त नहीं है। इसका कारण, जो हमें लगता है, ये हो सकता है कि वो बैकलेंड का खिताबी ताज ज्यादा समय के लिए बचाना चाहते थे। इसकी वजह से कंपनी ने कभी दर्शाया ही नहीं की ये खिताबी कभी बैकलेंड से छीना भी गया था। ये वाक्या कंपनी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, पर हमारे लिए नहीं, क्योंकि इंटरनेट की मदद से हमने सच्चाई का पता लगा लिया। इनोकी प्रसिद्ध रैसलरों में से एक रहे हैं। उन्हें उनका हक मिलना चाहिए, जो कि वो रैसलिंग के बड़े षड़यंत्र की वजह से गंवा चुके हैं। ये सितारा हमेशा WWE परिवार का सदस्य रहेगा, चाहे तरीका कोई भी हो। पर ऐसा शायद ही ज्यादा प्रशंसक चाहते हों। #3 केन – 1 दिन kane-1484692836-800 द बिग रेड मशीन के नाम से मशहूर केन दो दशक से WWE परिवार के मुख्य सदस्य के रूप में शामिल हैं। बस अब ये समय की बात रह गई है कि हम उन्हें महान रैसलर की श्रेणी मानने लगेंगे। ये मानने में कोई हर्ज नहीं है कि दूसरे दिग्गजों के मुकाबले उनके खाते में ज्यादा उपलब्धियां नहीं आई हैं। इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि उनका कैरियर स्मरणीय नहीं है। एक दिन का विजेता बनने के लिए केन ने स्टीव आस्टिन को पहले ब्लड मैच में शिकस्त दी थी। जीत की अगली रात ही रॉ में रैटलस्नेक से खिताब हार गये। कुछ लोग आज के समय में इसे वक्त की बर्बादी कह सकते हैं। एट्टिटूड काल का ये सामान्य प्रकरण जैसे वापस आ चुका है। आप चाहे केन को पसंद करें या न करें, पर आप ये जरुर मानेंगे कि बेल्ट केन के पास लंबे समय तक रहनी चाहिए थी। वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप में केन अपना लोहा मनवा चुके हैं। ये दिग्गज हैवीवेट का वजन उठा सकता है, WWE के लिए शर्म की बात है कि उन्होंने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया। ये सोचकर ही कैसा लगेगा कि विशाल दानव एक साल से ज्यादा का समय बेल्ट को अपने पास रखे। #2 रे मिस्टेरिओ – एक दिन से भी कम mysterio-1484692806-800 बेचारा पुराना रे। WWE में इस अत्यंत उपेक्षित रैसलर ने कई यादगार मैच दिये है। अपने कुछ बेहतरीन करतब से रे दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। कंपनी के इतिहास में बतौर लोकप्रिय रैसलर इस दिग्गज का नाम दर्ज है। ये बड़े दुख की बात है कि जिस दिन इस दिग्गज ने बेल्ट जीती, उसी रात खो भी दी। प्रतियोगिता के फाइनल में द मिज को हराने के बाद रे नए चैम्पियन बने थे, और कुछ देर बाद जॉन सीना के साथ उनकी खिताबी जंग हुई। मैच में सीना की जीत हुई। इस खबर से रैसलिंग की दुनिया में जैसे भूचाल आ गया हो। बातें बनी की दो मासूम चेहरों के बीच में भिड़ंत हुई और एक ने बाजी मार ली। अब चाहे जो हो, खिताब तो एक दिन के अंदर छीन ही गया था। प्रशंसकों का मानना है कि जिस रैसलर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप अपने नाम की हो, उसके पास तो कम से कम एक हफ्ते तक खिताब रहना चाहिए था। सीना ने भले ही रे से खिताबी जंग जीत ली हो, लेकिन लोकप्रियता तो नहीं छीन पाए। रैसलिंग की दुनिया में अब भी रे के कारनामों के किस्से पढ़े जाते हैं। #1 एंड्रे द जाएंट – एक दिन से भी कम andre-1484692763-800 पेशेवर रैसलिंग के इतिहास में एंड्रे द जाएंट का नाम बड़े दिग्गजों में शामिल है। अगर आप ये नहीं मानते, तो शायद आपको उनके बारे में ठीक से जानकारी नहीं है। इस व्यक्ति का कद इतना बड़ा है कि रॉयल जंग हर साल रैसलमेनिया में उनके नाम से होने लगी। रैसलमेनिया 3 में ये प्रतिष्ठत क्षण था। एंड्रे ने बेल्ट का आधिपत्य छोड़ते हुए टेड डिबायस को सौंप दी। ये दुखद घटना भी इतिहास के पन्नों में सिर्फ दर्ज होकर रह गई। आगे चलकर शायद चर्चा भी न हो। ये एंड्रे जैसे व्यक्ति की महानता थी कि होगन के साथ होने वाली खिताबी भिड़ंत से पहले उन्होंने बेल्ट किसी और को सौंप दी। मौजूदा समय में इसका कोई तुक नहीं बनता लेकिन 80 के दशक में ऐसा होता था। इस महान रैसलर के प्रशंसक ये मानते हैं कि भले ही उन्हें WWE चैम्पियनशिप बेल्ट न मिली हो, लेकिन 50 बार से ज्यादा वर्ल्ड चैम्पियशिप पर उन्होंने कब्जा किया, जो कि इस रैसलर की महानता को दिखाता है। एंडे आम जीवन के मुकाबले रैसलिंग की दुनिया में बड़ी हस्ती के रूप में हमेशा जाने जाएंगे। एक ऐसी हस्ती जिसका नाम लिये बगैर रैसलिंग के दिग्गजों की लिस्ट पूरी नहीं होगी।