पेशेवर रैसलिंग के इतिहास में एंड्रे द जाएंट का नाम बड़े दिग्गजों में शामिल है। अगर आप ये नहीं मानते, तो शायद आपको उनके बारे में ठीक से जानकारी नहीं है। इस व्यक्ति का कद इतना बड़ा है कि रॉयल जंग हर साल रैसलमेनिया में उनके नाम से होने लगी। रैसलमेनिया 3 में ये प्रतिष्ठत क्षण था। एंड्रे ने बेल्ट का आधिपत्य छोड़ते हुए टेड डिबायस को सौंप दी। ये दुखद घटना भी इतिहास के पन्नों में सिर्फ दर्ज होकर रह गई। आगे चलकर शायद चर्चा भी न हो। ये एंड्रे जैसे व्यक्ति की महानता थी कि होगन के साथ होने वाली खिताबी भिड़ंत से पहले उन्होंने बेल्ट किसी और को सौंप दी। मौजूदा समय में इसका कोई तुक नहीं बनता लेकिन 80 के दशक में ऐसा होता था। इस महान रैसलर के प्रशंसक ये मानते हैं कि भले ही उन्हें WWE चैम्पियनशिप बेल्ट न मिली हो, लेकिन 50 बार से ज्यादा वर्ल्ड चैम्पियशिप पर उन्होंने कब्जा किया, जो कि इस रैसलर की महानता को दिखाता है। एंडे आम जीवन के मुकाबले रैसलिंग की दुनिया में बड़ी हस्ती के रूप में हमेशा जाने जाएंगे। एक ऐसी हस्ती जिसका नाम लिये बगैर रैसलिंग के दिग्गजों की लिस्ट पूरी नहीं होगी।