10 दिग्गज जिन्होंने सबसे कम समय के लिए WWE चैंपियनशिप बेल्ट अपने पास रखी

batistaaaaaaaa
#8
बड्डी रोजर्स – 22 दिन rogers-1484693015-800

बड्डी रोजर्स ऐसे सख्श हैं, जिनके बारे में मौजूदा दौर में कोई प्रशंसक शायद ही जानता हो। 1963 में पहली WWE चैम्पियनशिप बेल्ट अपने नाम करने वाले दिग्गज रैसलर बने। हालांकि, उनका इस लिस्ट में आना काफी विडम्बना वाली बात है। ये समय कंपनी की शुरुआत का था। कई चीजें व्यवस्थित नहीं थी। हालांकि, ऐसा लंबे समय तक नहीं चला। जल्दी ही बड़ी रकम मैचों पर खर्च की जाने लगी।। इन सबके बावजूद उन्हें ‘बड़े महत्वपूर्ण चैम्पियंस’ में से एक का दर्जा दिया जा सकता है। ब्राजील में खिताब अपने नाम करने के बाद, आयरन शेख की तरह ही रोजर्स की कहानी भी एक जैसी ही रही। रोजर्स अपना खिताब छोटे-मोटे रैसलर से नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स से हारे जिसके बिना WWE पूरा नहीं हो सकता। मेगा स्टार ब्रूनो सम्मरटिनो ने रोजर्स को चित करते हुए, बेल्ट पर कब्जा जमाया। रैसलिंग के इस बादशाह ने 2,803 दिन यानी करीब 8 साल बेल्ट पर बादशाहत बरकरार रखी। अगर, ये कहें कि रोजर्स के साथ ही WWE रैसलिंग की शुरुआत हुई, तो गलत नहीं होगा। 49 WWE चैम्पियंस में से एक रोजर्स ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज जरुर करा लिया है। WWE चैम्पियंस की बात जब भी होगी, उसकी शुरुआत हमेशा बड्डी रोजर्स से होगी।