स्टेन स्टेस्याक भी एक ऐसा नाम है जिसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते होंगे। वह ऐसे व्यक्ति थे, जो बेल्ट की बादशाहत में दो लोगों के बीच जो कि 1 हजार दिन चली, उसमें कुछ दिनों के लिए चैम्पियन बने। 1973 के अंत में उन्होंने 9 दिन के लिए बेल्ट अपने पास रखी। फिलाडेल्फिया में हुए मैच में स्टेस्याक ने पेडरो मोराल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था। एक हफ्ते से दो दिन ज्याद रखने के बाद न्यूयार्क में हुए मैच में ब्रूनो सैम्मार्टिनो उन्हें चितकर खिताब पर कब्जा जमाया। 1977 तक उन्होंने खिताब पर बादशाहत कायम रखी। स्टेन कंपनी के साथ 1979 तक बने रहे। कंपनी छोड़ने के बाद कुछ कारणों की वजह से उन्होंने एक सेक्योरिटी गार्ड की नौकरी की। स्टेस्याक एक उचित उदाहरण है कि हम क्यों WWE इतिहास की कदर करें, जिसे हम सब इतना चाहते हैं। भले ही स्टेस्याक के बारे में मौजूदा दर्शकों को पता न हो लेकिन बतौर WWE चैम्पियन उनका नाम दर्ज हो चुका है।