आयोजनकर्ता ही विजेता बन जाए, तो कैसा लगेगा। ऐसा ही कुछ WWE के मालिक विंस मैकमैहन के साथ हुआ। ऐसा कहा जाता है कि 90 के दशक में वो जिसे फिट देखते थे उसे ही चैम्पियनशिप बेल्ट दिलवा देते थे, लेकिन खुद बेल्ट पर कब्जा कर लेंगे, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। ट्रिपल एच को WWE चैम्पियनशिप के पीछे लगाया, इसके लिए भरोसे के महान करार का धन्यवाद करना चाहिए। छह दिन के बाद बॉस ने खुद खिताब को छोड़ दिया, जिसके बाद दुनिया भर के प्रशंसकों ने चैन की सांस ली। ECW चैम्पियनशिप कार्यकाल में भी इसी तरह की कुछ चीज देखने को मिली, काफी लोग इससे नाराज हुए। अंत में विंस ने जल्दी जगह खाली करते हुए अपनी सूझ-बूझ का परिचय दिया। मौजूदा दौर में भी ये देखने को मिल रहा है कि बॉस खिताबी जंग जीत रहा है। रैसलमेनिया 32 में पहुंचने के लिए ट्रिपल एच ने बेल्ट जीती थी।