द बिग रेड मशीन के नाम से मशहूर केन दो दशक से WWE परिवार के मुख्य सदस्य के रूप में शामिल हैं। बस अब ये समय की बात रह गई है कि हम उन्हें महान रैसलर की श्रेणी मानने लगेंगे। ये मानने में कोई हर्ज नहीं है कि दूसरे दिग्गजों के मुकाबले उनके खाते में ज्यादा उपलब्धियां नहीं आई हैं। इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि उनका कैरियर स्मरणीय नहीं है। एक दिन का विजेता बनने के लिए केन ने स्टीव आस्टिन को पहले ब्लड मैच में शिकस्त दी थी। जीत की अगली रात ही रॉ में रैटलस्नेक से खिताब हार गये। कुछ लोग आज के समय में इसे वक्त की बर्बादी कह सकते हैं। एट्टिटूड काल का ये सामान्य प्रकरण जैसे वापस आ चुका है। आप चाहे केन को पसंद करें या न करें, पर आप ये जरुर मानेंगे कि बेल्ट केन के पास लंबे समय तक रहनी चाहिए थी। वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप में केन अपना लोहा मनवा चुके हैं। ये दिग्गज हैवीवेट का वजन उठा सकता है, WWE के लिए शर्म की बात है कि उन्होंने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया। ये सोचकर ही कैसा लगेगा कि विशाल दानव एक साल से ज्यादा का समय बेल्ट को अपने पास रखे।