बेचारा पुराना रे। WWE में इस अत्यंत उपेक्षित रैसलर ने कई यादगार मैच दिये है। अपने कुछ बेहतरीन करतब से रे दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। कंपनी के इतिहास में बतौर लोकप्रिय रैसलर इस दिग्गज का नाम दर्ज है। ये बड़े दुख की बात है कि जिस दिन इस दिग्गज ने बेल्ट जीती, उसी रात खो भी दी। प्रतियोगिता के फाइनल में द मिज को हराने के बाद रे नए चैम्पियन बने थे, और कुछ देर बाद जॉन सीना के साथ उनकी खिताबी जंग हुई। मैच में सीना की जीत हुई। इस खबर से रैसलिंग की दुनिया में जैसे भूचाल आ गया हो। बातें बनी की दो मासूम चेहरों के बीच में भिड़ंत हुई और एक ने बाजी मार ली। अब चाहे जो हो, खिताब तो एक दिन के अंदर छीन ही गया था। प्रशंसकों का मानना है कि जिस रैसलर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप अपने नाम की हो, उसके पास तो कम से कम एक हफ्ते तक खिताब रहना चाहिए था। सीना ने भले ही रे से खिताबी जंग जीत ली हो, लेकिन लोकप्रियता तो नहीं छीन पाए। रैसलिंग की दुनिया में अब भी रे के कारनामों के किस्से पढ़े जाते हैं।