WWE बस तगड़े लोगों के लिए ही नहीं है, क्योंकि WWE में समय-समय पर कई छोटी लंबाई के रैसलर्स ने भी बड़ा नाम कमाया है। ज़्यादातर लोगों को लगता है की WWE मात्र मसल और ताकत वाले लोगों का ही खेल है। लेकिन WWE के पुराने फैन्स को पता होगा की यह मात्र बॉडी वाले लोगों का ही खेल नहीं है। कई रैसलर्स ने दिखा दिया है की यहाँ साइज़ ही मायने नहीं रखता है, और लंबाई उन्हे कुछ करने से रोक भी नहीं सकती है। हम भी आपके लिए लाएँ ऐसे रैसलर्स जिन्होने कम लंबाई होने के बाद भी WWE में काफी अच्छा नाम कमाया।
#1 एडी गरैरो- 5'8"
एडी उन रेसलर्स में से नहीं थे जिनके पास ताकत और लंबाई थी, उनका खेलने का तरीका ऐसा था की लोग उनका खेल देखके खुश हो जाते थे। और इसी कारण उन्होने WWE के साथ-साथ ECW और WCW में भी काफी नाम कमाया। गरैरो की जान हार्ट अटैक के कारण छोटी उम्र में चली गई थी। और WWE फैन्स उन्हे आज भी याद करते हैं।
#2 सुपर क्रेज़ी- 5'8"
वो काफी समय तक ECW में ही रहे, सुपर क्रेज़ी ऐसे रेसलर थे जिन्हे WWE में ज़्यादा सराहा नहीं गया। उन्होने WWE में तीन साल गुज़ारे। जल्दी ही उनका WWE का करियर भी निराशा के साथ खत्म हो गया।
#3 शाओ फुनाकी-5'7"
वो WWE के एक समय काफी अच्छे रेसलर थे, फुनाकी के WWE में लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ मैच हुए और वो सारे मैच हारे। हम में से बहुत लोगों को नहीं पता है की फुनाकी एक बार हार्डकोर चैम्पियन भी रह चुके हैं। वो अभी टेक्सस में अपनी एक ट्रेनिंग एकेडमी चलाते हैं, जिसका नाम फुनाकी दोजो है।
#4 सिन कारा-5'7"
ये अभी वाले सिन कारा नहीं है। ये असली वाले सिन कारा हैं, जो मेक्सिको से आए थे। WWE ने उन्हे इसलिए साइन किया था क्योंकि वो अपने देश में एक बड़े एंटरटेनर थे। सिन कारा लेकिन WWE में कुछ खास नहीं कर पाए, और उन्होने जल्द WWE छोड़ दी। आजकल नए सिन कारा द लूचा ड्रैगन्स का हिस्सा हैं।
#5 स्पाइक डडली-5'7"
स्पाइक डडली उन रेसलर्स में से एक थे जिन्हे शायद ही किसी ने नफरत करी होगी। वो जब भी रिंग में आते थे, तो वो अपनी कॉमेडी से लोगों को हमेशा हसा देते थे। ECW के साथ-साथ उनके WWE में भी काफी अच्छे मैच रहे।
#6 तजीरी-5'7"
यह जापानी रेसलर ECW से काफी फेमस हुआ था, तजीरी ऐसे रेसलर थे जिन्होने यूएस में काफी नाम कमाया। हालांकि वो ग्रेट मूटा के लेवल के नहीं थे, पर उनमें कुछ ऐसा था जिससे लोग उनसे प्यार करते थे। तजीरी अभी जापान में रेस्लिंग करते हैं, और वो अभी वहाँ काफी फेमस हैं।
#7 रे मिस्टीरियो-5'6"
रेस्लिंग में इन्हे सबसे बड़ा छुपारुस्तम भी कहा जा सकता है। मिस्टीरियो ने रेस्लिंग में वो काम किए हैं, जो शायद किसी बड़ी हाइट के रेसलर ने भी नहीं किए है। वो दुनिया में कई जगह चैम्पियन रह चुके हैं। 2006 में उनका 29 लोगों को हराके रॉयल रम्बल जीतना भला कोई कैसे भूल सकता है।
#8 एजे ली-5'2"
एजे ली की लंबाई हालांकि डीवास में उतनी बुरी नहीं है, क्योंकि उनसे पहले लीटा और ट्रिश की लंबाई भी उनसे बस कुछ इंच ही ज़्यादा थी। सबसे लंबे समय तक डीवास चैम्पियन रहने के अलावा, एजी ली के नाम सबसे कम लंबाई की डीवास होने का रिकॉर्ड भी है। अभी कुछ दिनों पहले वो WWE से रिटायर हो गई हैं।
#9 एल टोरीटो-4'5''
इस लिस्ट में तो एल टोरीटो को आना था ही, क्योंकि उनकी लंबाई काफी छोटी है। WWE में आने से पहले वो मेक्सिको में काम किया करते थे। आजकल वो WWE में लॉस मैटाडोरस का हिस्सा हैं।
#10 होनस्वॉगल-4'4''
हाँ, वो कोई बड़े स्टार नहीं है, लेकिन वो उन लोगों में से एक हैं जो किसी को हसाने में सक्षम थे। सबसे बड़ा कॉमेडी का मोमेंट वो था जब उन्हे विंस मैकमैहन के बच्चे के रूप में पेश किया गया। WWE अब भी उन जैसा रेसलर नहीं ढूंढ पाया है। लेखक-रेंजीथ रवीन्द्रन, अनुवादक-नितीश उनियाल