#2 ट्रिपल एच: स्लेज हैमर
WWE के न्यू जनरेशन एरा में हंटर हैरस्त हेल्मसले के नाम से डेब्यू करने के बाद काफी आगे बढ़ चुके हैं। उनकी सबसे पहली उपलब्धि थी जब वें शॉन माइकल्स के DX से जुड़े। हंटर ने स्लेज हैमर का पहला इस्तेमाल 1999 में द रॉक के खिलाफ किया। द रॉक मेटल कास्केट में फंसे हुए थे और ट्रिपल एच ने मार मार कर उनकी धज्जियाँ उड़ा दी। इसमें रॉक का हाथ टूट गया। उसके बाद से स्लेज हैमर और ट्रिपल एच एक दूसरे से जुड़ गए। उसके बाद उन्होंने स्टोन कोल्ड, द अंडरटेकर, डेनियल ब्रायन और न जाने किन किन पर इस हथियार से हमला किया।
Edited by Staff Editor