WWE में द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की दुश्मनी के 10 सबसे खास पल जिन्हें फैंस भूल नहीं पाएंगे

WWE में द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच कई मैच हुए हैं
WWE में द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच कई मैच हुए हैं

WWE में कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स आमने-सामने आ चुके हैं। हालांकि, द रॉक (The Rock) और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) की ऐतिहासिक दुश्मनी हर किसी को याद होगी। उन्हें WWE इतिहास के सबसे बड़े दुश्मन कहा जा सकता है। उनकी स्टोरीलाइन को शायद ही कोई भूल पाएगा। उन्होंने अपनी दुश्मनी के दौरान कई खास पल दिए हैं जिन्हें फैंस सालों तक याद रखते हैं।

Ad

WWE में द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की दुश्मनी के 10 सबसे खास पल

- द रॉक एक समय में विंस और शेन मैकमैहन की द कॉर्पोरेशन फैक्शन का हिस्सा थे। इस दौरान उनकी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ दुश्मनी चल रही थी। एक एपिसोड में ऑस्टिन रिंगसाइड पर ट्रक लेकर आए। उन्होंने यहां सभी सुपरस्टार्स को बीयर से नहला दिया।

youtube-cover
Ad

- द रॉक ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ कई मैच लड़े हैं। जब वो द कॉर्पोरेशन फैक्शन का हिस्सा थे तब उन्होंने स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ मैच के दौरान पहली 'कॉर्पोरेट एल्बो' लगाई थी। यह पल फैंस द्वारा याद रखा जाता है।

- 1998 के Royal Rumble मैच के अंत में द रॉक और स्टीव ऑस्टिन बचे थे। इस दौरान दोनों के बीच जबरदस्त फाइट हुई लेकिन अंत में ऑस्टिन ने स्टनर लगाया और फिर उन्हें रिंग के बाहर किया। साथ ही मैच में जीत दर्ज की।

- एक बैकस्टेज सैगमेंट में द रॉक ने स्टोन कोल्ड की एक्टिंग की। उन्होंने ऑस्टिन की कैप पहनी और उनकी तरह बोलने की कोशिश की। यह काफी मजेदार सैगमेंट था।

- स्टोन कोल्ड ने रॉक के साथ दुश्मनी के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को छोड़ा और ब्रिज के किनारे जाकर उसे नदी में फेंक दिया।

- इसी स्टोरीलाइन के दौरान द रॉक और स्टोन कोल्ड के बीच ब्रिज पर ब्रॉल हुआ। यहां रॉक ने स्टीव को ऊपर से नदी में फेंक दिया।

youtube-cover
Ad

- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और मिस्टर मैकमैहन काफी बड़े दुश्मन रहे हैं। हालांकि, WrestleMania 17 में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। द रॉक और स्टीव ऑस्टिन के नो DQ चैंपियनशिप मैच में मैकमैहन ने दखल देते हुए अपने सबसे बड़े दुश्मनी ऑस्टिन की मदद की। इसी के चलते ऑस्टिन नए चैंपियन बन गए।

- टीम WWE और टीम अलायंस के बीच एक ऐतिहासिक मैच देखने को मिला था। इसके अंत में कर्ट एंगल ने ऑस्टिन पर हमला किया और द रॉक ने फायदा उठाते हुए उन्हें पिन किया। साथ ही टीम WWE को जीत दिलाई।

- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक के WrestleMania 15 में मैच का काफी महत्व था। इस मैच में ऑस्टिन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अंत में स्टनर लगाकर उन्होंने आखिर WWE टाइटल पर कब्जा किया।

- द रॉक और स्टोन कोल्ड के बीच WrestleMania 19 में अंतिम मैच देखने को मिला था। इस मैच में द रॉक ने जीत दर्ज करते हुए उनकी ऐतिहासिक दुश्मनी का समापन किया। यह एक खास पल था।

youtube-cover

यह द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की WWE में ऐतिहासिक दुश्मनी के कुछ खास पल थे।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications