#6 CNN की छानबीन
2007 में केबल न्यूज़ नेटवर्क ने डेथ ग्रिप; इनसाइड प्रो रैसलिंग नाम से एक स्पेशल शो चलाया था। इसमें चैनल ने रैसलिंग में स्टेरॉयड का मुद्दा उठाया जो उस समय रैसलिंग की संस्कृति सी बन गया था। इस समय ड्रग की चपेट में लगातार आ रहे थे। जब CNN ने जॉन सीना से पूछा कि क्या उन्होंने कभी ड्रग का सहारा लिया है, जॉन सीना ने तुरंत ही इसका उत्तर देते हुए कहा, नहीं। बाद में ज्यादा जोर देने पर उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि मैंने कभी नहीं लिया लेकिन आप कभी ये साबित नहीं कर सकते कि मैंने इसे लिया है। CNN ने इस टेप में से नहीं शब्द को हटा दिया और इसे कुछ ऐसे प्रचारित किया जैसे जॉन ये कबूल कर रहे हैं कि वे स्टेरॉयड लेते हैं। CNN ने इसके लिए कभी माफ़ी नहीं मांगी। सीना ने इस तूफान का बहादुरी से सामना किया और वापस WWE को ट्रैक पर लेकर आ गए।