शिंस्के नाकामुरा (स्मैकडाउन लाइव)
Ad
हम उस समय से आगे बढ़ चुके हैं जब हमारे दिमाग में यह ख़याल आता था कि "नाकामुरा को अब मेन रोस्टर में आ जाना चाहिए।" बल्कि अब वो समय आ गया है जब हमें लगने लगा है कि "शिंस्के अभी भी मेन रोस्टर में क्यों नहीं है?" शिंस्के ने NXT में वो सब कर लिया है जो उन्हें NXT में करना था। अब यह समय आ गया है कि उन्हें मेन रोस्टर में आ जाना चाहिए। हमसे पूछा जाए तो उन्हें स्मैकडाउन लाइव में लाना चाहिए। ब्लू ब्रांड में स्टार पावर की थोड़ी कमी है और शिंस्के के आ जाने से वह कमी पूरी हो जाएगी। वो स्मैकडाउन लाइव को कुछ नया लाकर देंगे, जो कि पहले से ही एक शानदार शो है। नाकामुरा की बुकिंग NXT में उतनी ख़ास भी नहीं हुई, लेकिन मेन रोस्टर में ऐसा जरूर हो सकता है।
Edited by Staff Editor