कर्ट एंगल (स्मैकडाउन लाइव)
Ad
कई लोग चौके हुए हैं कि क्यों अभी तक कर्ट एंगल WWE में नजर नहीं आए हैं। लेकिन हम सकारात्मक सोच रखते हुए ऐसा मानते हैं कि हो सकता है कि कर्ट एंगल WWE रेसलमैनिया के अगले मंगलवार स्मैकडाउन लाइव में नजर आएं। अगर कंपनी उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं तो कम से कम एक या दो मैचेस रखकर रेसलमैनिया 34 की ओर बढ़ना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है। ऐसा करने से एंगल को भी आदर मिलेगा और उनकी उपलब्धियां भी सबके सामने उभर जाएंगी।
Edited by Staff Editor