पेज (रॉ)
Ad
पेज आज के समय में एक ऐसी रेसलर हैं जिनके बारे में कोई भी कुछ नहीं कह सकता कि वे कब कहाँ नजर आ जाएं। कभी MMA की ओर बढ़ना, कभी इम्पैक्ट रेस्लिंग के बैक्सटेज में नजर आना तो कभी खुदके ऊपर एक डोक्युमेंट्री मूवी बनाना। पेज आज भी सभी की चहेती हैं, उनमें खूब टैलेंट है। WWE को इनको न्यू ओरलिन्स में रेसलमैनिया की अगली रात उपस्तिथी देने का मौका देना चाहिए।
Edited by Staff Editor