एलियास सैमसन (स्मैकडाउन लाइव)
Ad
एलियास सेमसन एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने NXT में भी कुछ ख़ास असर नहीं दिखाया है। पता नहीं क्यों इनको WWE मेन रोस्टर में लाने की बात चल रही है।हो सकता है कि थोड़े उलटफेर करने के बाद इनका किरदार दिलचस्प किरदार बन जाए। या फिर हो सकता है कि इन्हें एक जॉबर के तौर पर इस्तमाल किया जाए। ऐसा करना हो तो स्मैक डाउन लाइव सही जगह है क्योंकि यहाँ लोगों की कमी है।
Edited by Staff Editor