#7 शेमस
Ad
शेमस ने 2009 में डेब्यू किया और 2010 तक वो जॉन सीना को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके थे। उनके पुश को किसी ने पसंद नहीं किया और ये काफी भुलाने लायक था। लेकिन फिर उन्होंने काफी सुधार किया है और वो 4 बार के वर्ल्ड चैंपियन, 2 बार के US चैंपियन, किंग ऑफ द रिंग, रॉयल रम्बल और MITB जीत चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने सिजेरो के साथ मिलकर द न्यू डे के रिकॉर्ड टैग टीम चैंपियनशिप को तोड़कर ख़िताब जीत। शेमस के खिताबों की लिस्ट काफी लंबी और साफ है और केवल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की कमी है। शेमस में अभी भी वो बात बाकी है और वो ग्रैंडस्लैम जीतने की ओर बढ़ सकते हैं।
Edited by Staff Editor