#5 केविन ओवन्स
केविन ओवन्स को "प्राइजफाइटर" कहा जाता है और उन्होंने अबतक अपने नाम मे अनुसार ही काम किया है। अपने छोटे से करियर में उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है। 2015 में उन्होंने डेब्यू करते हुए जॉन सीना को US चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी, लेकिन उसमें उनकी हर हुई। इसके बाद उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की ओर नज़र डाली और छह महीनों में उसे दो बार जीता। पिछले साल ट्रिपल एच की मदद से केविन ओवन्स ने सैथ रॉलिन्स को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने के बाद उन्होंने क्रिस जैरिको को हराकर US चैंपियनशिप जीती। ओवन्स ने मुख्य रॉस्टर में अपना 50% समय चैंपियन रहकर और बाकी समय ख़िताब का पीछा करते बिताए हैं। एक टैग टीम ख़िताब ओवन्स को ग्रैंडस्लैम चैंपियन बना देगी और उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए इसके होने की भरपूर संभावना है।