#4 रैंडी ऑर्टन
Ad
करीब एक दशक से रैंडी ऑर्टन WWE का हिस्सा हैं और वो कंपनी के टॉप स्टार हैं। पिछले पंद्रह सालों में उन्होंने कई ख़िताब जीतें हैं और भविष्य में उनका नाम हॉल ऑफ फेम में जाना स्वाभाविक है। WWE में ऑर्टन के नाम 13 वर्ल्ड चैंपियनशिप है। केवल जॉन सीना, रिक फ्लेयर और ट्रिपल एच में पास उनके ज्यादा ख़िताब हैं। इसके अलावा वो दो बार रॉयल रम्बल, मिस्टर मनी इन द बैंक भी जीत चुके हैं। ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने के लिए ऑर्टन को केवल US चैंपियनशिप की ज़रूरत है। ये ख़िताब अभी स्टाइल्स के पास है और दर्शक स्टाइल्स बनाम ऑर्टन के मैच की मांग काफी समय से कर रहे हैं। ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने के लिए ऑर्टन के पास काफी समय है।
Edited by Staff Editor