#2 जॉन सीना
इस आर्टिकल को पढ़ने वाले कई दर्शकों को यहां पर जॉन सीना का नाम देखकर बहुत हैरानी हो रही होगी। जॉन सीना करीब एक दशक से कंपनी का चेहरा हैं और उन्होंने यहां पर लगभग हर ख़िताब जीत लिया है। लेकिन उन्होंने अपने करियर में कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती और वो इस रिकॉर्ड को जल्द से जल्द सुधारना चाहेंगे। जॉन सीना और द मिज़ के बीच हमने कई बार बहस होते देखी है और अब दोनों के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को लेकर फिउड होते देखना रोमांचक होगा। करीब एक साल से द मिज़ ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने पास बचाए रखा है और इसलिए जॉन सीना वापसी करते हुए द मिज़ को उनके IC चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं। जॉन सीना ने WWE में बहुत कुछ हासिल कर लिया है, अब केवल IC चैंपियनशिप जीत के साथ ही उनका ग्रैंडस्लैम भी पूरा हो जाएगा।