10 सुपरस्टार्स जिन्हें स्मैकडाउन में चले जाना चाहिए

WWE ने ब्रैंड्स के विभाजन का निर्णय लिया है, जिसका मतलब 19 जुलाई से स्मैकडाउन का हर हफ्ते शो लाइव दिखाया जाएगा। अगर सब योजना के मुताबिक हुआ तो WWE वापस इस शो को कामयाब बनाया जा सकता है। WWE के दर्शक हर हफ्ते नए शो देखकर खुश होंगे, लेकिन इसके लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है ,स्टार पॉवर। अच्छी बात ये है कि WWE में नए एरा के प्रतिभाशाली रैसलर्स की कोई कमी नहीं है। ये सभी स्टार्स स्मैकडाउन में अपनी जगह बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 10 स्टार्स के बारे में बात करते हैं जिन्हें स्मैकडाउन में चले जाना चाहिए। #10 रुसेव 10-1464367489-800 यह बुल्गेरियाई रॉस्टर का एक प्रतिभाशाली रैसलर है, लेकिन अभी वो दिशाहीन है। वे एक कमाल के हील हैं और अभी भी इस बात पर सवाल खड़े होते की अब तक WWE उनके लिए अच्छी स्टोरीलाइन क्यों नहीं बना पाई। रुसेव के शुरूआती दिनों में उन्हें रुसी देशभक्त के रूप में दिखाया गया था और ये स्टोरीलाइन कमाल की थी। रुसेव की बुकिंग अच्छी हुई और उन्हें कंपनी के बड़े चेहरे जैसे बिग शो, मार्क हेनरी, जॉन सीना और जैक स्वैगर के साथ फिउड करने का मौका मिला। वें एक लम्बे समय तक अपराजित रहे और US चैंपियन भी बने। इसी समय लाना उनकी मैनेजर थी। अब जब रुसेव ने एक बार दोबारा US ख़िताब जीत लिया है, तो उन्हें चमकने एक मौका मिलना चाहिए। इसके लिए US ख़िताब को स्मैकडाउन में लाना चाहिए। #9 बैकी लिंच और नताल्या 9-1464367518-800 रैसलमेनिया 32 का ट्रिपल थ्रेट मैच ब्लॉकबस्टर था। सभी को लग रहा था कि 'बॉस' को ख़िताब मिलेगा, लेकिन सभी को चौंकते हुए शार्लेट ने ख़िताब जीता।उसके बाद से शार्लेट ने दो बार के पे-पर-व्यू में अपना ख़िताब नताल्या से बचाया है। नताल्या और लिंच अच्छी रैसलर हैं और स्मैकडाउन को उसमें के डिवीज़न के लिए अच्छे रैसलर्स की ज़रूरत पड़ेगी। शाशा को रॉ में रहने दिया जाए और इन दोनों को स्मैकडाउन में बुला लेना चाहिए। #8 बैरन कोर्बिन 8-1464367545-800 अब पता नहीं इसमें कोई अभिशाप है या कुछ और लेकिन जो भी आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जीता है, वो अपना मोमेंटम खो देता है। ये 2014 में सिजेरो, 2015 में बिग शो और 2016 में बरौन कोर्बिन के साथ हो चुका है। कोर्बिन ने रैसलमेनिया में शानदार वापसी की और खिताबी जीता, लेकिन सब बेकार गयी। कंपनी में यही एकमात्र चीज़ मिली हैं। इसके बाद वे डोल्फ़ ज़िगलेर के साथ बेकार फिउड में लग गए जिससे कोई फायदा नहीं हुआ। उन्हें स्मैकडाउन में लाकर मिडकार्ड फिउड में शामिल करना चाहिए, वें वहां से उभर कर सामने आएंगे। #7 जैक स्वैगर 7-1464367574-800 स्वैगर ने 2015 के अंत में रॉस्टर में वापसी की और तबसे वे बिना किसी काम के यहां पर हैं। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, US चैंपियन और एक प्रतिभाशाली रैसलर अब रॉस्टर में बिना काम के बैठे हुए हैं। वें कभी-कभार ही रॉ में दिखाई देते हैं और उनके मैचेस केवल 3 घंटे शो भरने के लिए होते हैं। रॉस्टर में जब नेविल, रुसेव, ज़िगलेर और कैलीस्टो जैसे स्टार हैं, तो स्वैगर को स्टोरीलाइन मिलना कोई मुश्किल काम नहीं है। लेकिन पता नहीं WWE की क्रिएटिव टीम इसमें देरी क्यों कर रही है। स्वैगर को अच्छी स्टोरीलाइन में ब्रेक मिलना चाहिए और इसके लिए सबसे सही प्लेटफार्म होगा, स्मैकडाउन। #6 सेमी जेन 6-1464367607-800 हम यहाँ पर स्मैकडाउन में एक मिडकार्ड ख़िताब की बात कर रहे हैं, जिससे भविष्य में अच्छे रैसलर्स मिले। इसलिए जेन को स्मैकडाउन में वापस आना चाहिए, उनमे चैंपियन बनने की पूरी काबिलियत है। रॉ में सीजेरो, मिज और ओवन्स हैं इसलिए जेन का स्टारडम तभी बढ़ेगा जब वें स्मैकडाउन में आएं। #5 द उसोज़ 5-1464367628-800 इस साल के रैसलमेनिया में उसोज़ ने डडली बोयज़ के खिलाफ टैग टीम मैच में हिस्सा लिया। मोमेंटम अभी उनके साथ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने हर बार ये साबित किया है कि उनमे वो बात है। अब जहाँ WWE में कई टैग टीम हैं तो ऐसा नहीं लगता की इन्हें मौका मिलेगा। इसलिये इनका स्मैकडाउन में जाना ही सही रहेगा। वहां पर भी एक मजबूत टैग टीम की ज़रूरत तो पड़ेगी ही। #4 एंजो और कैस 4-1464367653-800 रैसलमेनिया 32 के बाद से हमने एंजो, कैस, ल्यूक गलोज, कार्ल एंडरसन और बैरन कोर्बिन ने WWE में एंट्री की है। WWE हमेशा एक एक कर के युवाओं को मौका देती है, लेकिन यहाँ पर उन्होंने दर्जन के भाव में एंट्री दे दी और सब के सब दर्शकों को पसंद हैं। रॉ में एंजो और कैस की एंट्री पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखिए। ऐसे काबिल युवाओं का होना कंपनी के लिए अच्छी बात है। लेकिन रॉ ने न्यू डे जैसी टैग टीम हैं तो क्यों न इन दोनों को SD में भेज दिया जाये। #3 शेमस 3-1464367672-800 काफी लम्बे समय से शेमस कंपनी के बड़े स्टार रहे हैं। पिछले साल वे हील बने और अच्छी भूमिका निभाई। इस दौरान वे सभी को ग़ुस्सा दिलाते रहे और रोमन रेन्स को पुश देते रहे। 2015 के सर्वाइवर सीरीज में MITB कैश इन कर के शेमस ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की और बाद में इसे रेन्स के हाथों गंवा दिया। ऐसे में लगता है कहीं न कहीं शेमस की बुकिंग ख़राब हो रही है। लीग ऑफ़ नेशन्स की स्टोरीलाइन उन्हें कहीं नहीं लेकर जाएगी और शेमस जैसे स्टार को बर्बाद होने से रोकना चाहिए। उनका ड्राफ्ट अगर स्मैकडाउन में होता है, तो उनके साथ सब ठीक हो सकता है। #2 एल्बर्टो डेल रियो 2-1464367699-800 अल्बर्टो डेल रियो का नाम बाकि सभी से ऊपर रखा गया है, लेकिन इसका कोई उल्टा मतलब नहीं समझा जाए। भले ही वे रॉ पर उबाऊ हों, लेकिन वें पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। उनमे काबिलियत है लेकिन रैसलमेनिया 32 के बाद से WWE उनमें कुछ नहीं ढूंढ पाई। सभी जानते है कि लीग ऑफ़ नेशन्स स्टोरीलाइन बेकार है और इसे बदलने की ज़रूरत है। ब्रैंड्स के विभाजन के बाद डेल रियो को स्मैकडाउन में पलायन कर लेना चाहिए। #1 रैंडी ऑर्टन 1-1464367717-800 इस रैसलर ने पहले ही अपनी काबिलियत दिखा दी है और स्मैकडाउन में भी कुछ अच्छे काम किए हैं। वे जल्द ही वापसी करने वाले हैं और उन्हें सीधे स्मैकडाउन में भेज देना चाहिए, जहाँ वें बड़े ख़िताब के लिए लड़ सकें। लेखक: श्रीधर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications