अल्बर्टो डेल रियो का नाम बाकि सभी से ऊपर रखा गया है, लेकिन इसका कोई उल्टा मतलब नहीं समझा जाए। भले ही वे रॉ पर उबाऊ हों, लेकिन वें पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। उनमे काबिलियत है लेकिन रैसलमेनिया 32 के बाद से WWE उनमें कुछ नहीं ढूंढ पाई। सभी जानते है कि लीग ऑफ़ नेशन्स स्टोरीलाइन बेकार है और इसे बदलने की ज़रूरत है। ब्रैंड्स के विभाजन के बाद डेल रियो को स्मैकडाउन में पलायन कर लेना चाहिए।
Edited by Staff Editor