यह बुल्गेरियाई रॉस्टर का एक प्रतिभाशाली रैसलर है, लेकिन अभी वो दिशाहीन है। वे एक कमाल के हील हैं और अभी भी इस बात पर सवाल खड़े होते की अब तक WWE उनके लिए अच्छी स्टोरीलाइन क्यों नहीं बना पाई। रुसेव के शुरूआती दिनों में उन्हें रुसी देशभक्त के रूप में दिखाया गया था और ये स्टोरीलाइन कमाल की थी। रुसेव की बुकिंग अच्छी हुई और उन्हें कंपनी के बड़े चेहरे जैसे बिग शो, मार्क हेनरी, जॉन सीना और जैक स्वैगर के साथ फिउड करने का मौका मिला। वें एक लम्बे समय तक अपराजित रहे और US चैंपियन भी बने। इसी समय लाना उनकी मैनेजर थी। अब जब रुसेव ने एक बार दोबारा US ख़िताब जीत लिया है, तो उन्हें चमकने एक मौका मिलना चाहिए। इसके लिए US ख़िताब को स्मैकडाउन में लाना चाहिए।
Edited by Staff Editor