स्वैगर ने 2015 के अंत में रॉस्टर में वापसी की और तबसे वे बिना किसी काम के यहां पर हैं। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, US चैंपियन और एक प्रतिभाशाली रैसलर अब रॉस्टर में बिना काम के बैठे हुए हैं। वें कभी-कभार ही रॉ में दिखाई देते हैं और उनके मैचेस केवल 3 घंटे शो भरने के लिए होते हैं। रॉस्टर में जब नेविल, रुसेव, ज़िगलेर और कैलीस्टो जैसे स्टार हैं, तो स्वैगर को स्टोरीलाइन मिलना कोई मुश्किल काम नहीं है। लेकिन पता नहीं WWE की क्रिएटिव टीम इसमें देरी क्यों कर रही है। स्वैगर को अच्छी स्टोरीलाइन में ब्रेक मिलना चाहिए और इसके लिए सबसे सही प्लेटफार्म होगा, स्मैकडाउन।
Edited by Staff Editor