इस साल के रैसलमेनिया में उसोज़ ने डडली बोयज़ के खिलाफ टैग टीम मैच में हिस्सा लिया। मोमेंटम अभी उनके साथ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने हर बार ये साबित किया है कि उनमे वो बात है। अब जहाँ WWE में कई टैग टीम हैं तो ऐसा नहीं लगता की इन्हें मौका मिलेगा। इसलिये इनका स्मैकडाउन में जाना ही सही रहेगा। वहां पर भी एक मजबूत टैग टीम की ज़रूरत तो पड़ेगी ही।
Edited by Staff Editor