रैसलमेनिया 32 के बाद से हमने एंजो, कैस, ल्यूक गलोज, कार्ल एंडरसन और बैरन कोर्बिन ने WWE में एंट्री की है। WWE हमेशा एक एक कर के युवाओं को मौका देती है, लेकिन यहाँ पर उन्होंने दर्जन के भाव में एंट्री दे दी और सब के सब दर्शकों को पसंद हैं। रॉ में एंजो और कैस की एंट्री पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखिए। ऐसे काबिल युवाओं का होना कंपनी के लिए अच्छी बात है। लेकिन रॉ ने न्यू डे जैसी टैग टीम हैं तो क्यों न इन दोनों को SD में भेज दिया जाये।
Edited by Staff Editor