विश्व के सबसे बेहतरीन रैसलर्स WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे लार्जर दैन लाइफ मॉन्स्टर हों या हाई फ्लाइंग सुपरस्टार नेविल। WWE के रोस्टर में हर रेंज के सबसे शानदार रैसलर्स हैं। WWE रैसलिंग वर्ल्ड का सबसे सफल बिज़नेस है। हर रैसलर का सपना होता है कि वह WWE जॉइन करे। हालांकि प्रो रैसलिंग की दुनिया में WWE ही अकेला सफल बिज़नेस नहीं है। अन्य प्रमोशन में भी कई शानदार सुपरस्टार हैं जिनकी काफी फैन फॉलोविंग हैं और जो WWE के स्टार्स से भी ज्यादा पॉपुलर हैं और अगर उन्हें WWE अपने साथ जोड़ने में सफल हो जाता है तो उनकी ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ सकती है। आइए नज़र डालते हैं 10 सुपरस्टार्स पर जिन्हें WWE को साइन करना चाहिए:
माइकल एल्गिन
छह फुट के एल्गिन एक जोरदार कॉम्पिटिटर हैं और अपनी स्पीड, तेज़ी से रिंग में विरोधी रैसलर्स को चारों खाने चित कर देते हैं। रिंग में कैनेडियन रैसलर के पास सबकुछ है। उन्होंने अपना ज्यादातर करियर रिंग ऑफ़ ऑनर में गुजारा है और अभी NJPW का हिस्सा हैं। एल्गिन सिर्फ 30 साल के हैं और जल्द ही WWE में नज़र आ सकते हैं। विन्स मैकमैहन को उन्हें कम से कम NXT में लाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।
जॉनी मुंडो (जॉन मॉरिसन )
जॉनी मुंडो फिलहाल AAA मेगा चैंपियन, AAA लैटिन अमेरिकन चैंपियन और AAA क्रूज़रवेट चैंपियन हैं। वह इतिहास में ऐसा करने वाले पहले रैसलर हैं। वह पहले WWE में जॉन मॉरिसन के नाम से आते थे। WWE से जाने के बाद उनकी रेप्युटेशन काफी बढ़ी है। 37 साल के जॉन अभी भी काफी युवा हैं और WWE को वो करीब तीन-चार साल टॉप कार्ड के रूप में दे सकते हैं और रॉ और स्मैकडाउन के लिए अपर कार्ड में आ सकते हैं।
बॉबी लैश्ली
WWE से 2008 में जाने के बाद बॉबी लैश्ली इंडिपेंडेंट सर्किट के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। इम्पैक्ट रैसलिंग में वह अभी बड़ा नाम हैं और 41 साल की उम्र में वह अभी भी रोमन रेन्स, जॉन सीना जैसे रैसलर्स को टक्कर दे सकते हैं। वह बेहद हाई लेवल पर परफॉर्म कर सकते हैं और बेबी फेस और हील दोनों के रूप में कारगर सिद्ध होंगे। WWE को उन्हें लाने की पूरी कोशिश करना चाहिए।
मैट साइडल
मैट साइडल ने WWE में इवान बॉर्न के रूप में 2008 से 2014 तक परफॉर्म किया था। उनके पास सफल होने के लिए सभी चीज़ें हैं। उनका रिंग के अंदर काम, लुक सबकुछ बढ़िया है। वह फ़िलहाल NJPW में है और 5 स्टार मैच का हिस्सा रहे हैं। स्मैकडाउन लाइव में मिड कार्ड मैच के लिए वह परफेक्ट रैसलर होंगे और WWE को उन्हें जोड़ना चाहिए।
विल ऑस्प्रे
सिर्फ 24 साल की उम्र में ही विल ऑस्प्रे का करियर ग्राफ रॉकेट की भांति ऊपर जा रहा है। लंदन के इस रैसलर ने UK के कई टॉप प्रमोशन में डोमिनेट किया है। वह NJPW में भी काफी सफल रहे हैं और अब रिंग ऑफ़ ऑनर में भी सफल हो रहे हैं। विल 5 स्टार मैचों का भी हिस्सा रहे हैं और उन्हें 2016 में PWI में 16 वें नंबर का रैसलर चुना गया था। वह जल्द ही WWE के लिए भी साइन कर सकते हैं और NXT में नज़र आ सकते हैं।
मैट रिडल
UFC के वेल्टरवेट और मिडलवेट फाइटर रह चुके मैट रिडल 6 फ़ीट 2 इंच के शानदार रैसलर हैं। वह WWE में आने की बात पहले भी कर चुके हैं और हाल ही में वह NXT आने की तैयारी में हैं। मैट रिडल अलग-अलग स्टाइल्स के रैसलर्स के साथ मुकाबला कर सकते हैं और उन्हें जल्द ही NXT चैंपियनशिप के लिए फाइट कराया जा सकता है।
द यंग बक्स
मैट और निक जैक्सन थोड़े अभिमानी हैं लेकिन वह एक टैग टीम के रूप में बेहद सफल हैं। रिंग में वे ऐसे मूव्स करते हैं, जिसे कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा और इन्होने रैसलिंग में नयी क्रांति लाई है। 2004 में अपने डेब्यू के बाद से यंग बक्स ने पूरे वर्ल्ड में ट्रेवल किया है। उन्होंने रिंग ऑफ़ ऑनर तीन बार, PWG टैग टीम टाइटल 4 बार और IWGP जूनियर हैवीवेट टैग टीम चैंपियन 6 बार जीता है। वह WWE रॉ या स्मैकडाउन में टॉप कार्ड टैग टीम बन सकते हैं।
कैनी ओमेगा
WWE फैंस को आशा हैं कि एक दिन कैनी ओमेगा अपने मूव्स WWE में दिखाएंगे। केनी ओमेगा सबसे पॉपुलर रैसलर हैं और किसी भी प्रमोशन में उनके आने से चार चांद लग जाएंगे। उन्होंने जापानीज फैन बेस का रेस्पेक्ट पाया है और NJPW से नाम कमाया है। कैनी फ़िलहाल IWGP यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं और वह इसे टाइटल को जीतने वाले पहले रैसलर हैं। ओमेगा PWG चैंपियन भी रह चुके हैं और प्रो रैसलिंग के सबसे हॉट रैसलर में से एक हैं।
काज़ूचिका ओकाडा
रेनमेकर आ काज़ूचिका ओकाडा मौजूदा IWGP चैंपियन हैं और जापान के टॉप प्राइज को चार बार जीता है। काज़ूचिका TNA में रह चुके थे। वह 2010 में TNA आए थे लेकिन जल्द ही कंपनी छोड़ दिया था। जापान वापसी करने के बाद उन्होंने TNA का पूरा अनुभव रैसलिंग में लगा दिया। वह तुरंत ही सुपरस्टार बन गए। उनका रिंग के अंदर काम शानदार है। डेव मैल्टजर ने उनके पांच मैचों को 5 स्टार रेटिंग दी है और दो मैचों को 6 स्टार भी दिए हैं। दोनों मैच केनी ओमेगा के खिलाफ था। ओकाडा को WWE में लाने की मैकमैहन को पूरी कोशिश कर सकते हैं।
एडम कोल
WWE में एडम कोल जल्द ही डेब्यू कर सकते हैं। वह जल्द ही NXT में आ सकते हैं। उन्होंने हाल ही में ROH और PWG में अपने फेयरवेल मैच लड़े। 28 साल के कोल बेबीफेस और हील का रोल आसानी से निभा सकते हैं और किसी भी विरोधी के खिलाफ अच्छा मुकाबला खेल सकते हैं। वह रिंग ऑफ़ ऑनर को तीन बार जीत चुके हैं और इंडिपेंडेंट रैसलिंग के बड़े रैसलर हैं। कोल NXT में आने के बाद जल्द ही टॉप रैसलर बनने की काबिलियत रखते हैं। लेखक: जो कैम्पबेल, अनुवादक: मनु मिश्रा