एडम कोल
Ad
WWE में एडम कोल जल्द ही डेब्यू कर सकते हैं। वह जल्द ही NXT में आ सकते हैं। उन्होंने हाल ही में ROH और PWG में अपने फेयरवेल मैच लड़े। 28 साल के कोल बेबीफेस और हील का रोल आसानी से निभा सकते हैं और किसी भी विरोधी के खिलाफ अच्छा मुकाबला खेल सकते हैं। वह रिंग ऑफ़ ऑनर को तीन बार जीत चुके हैं और इंडिपेंडेंट रैसलिंग के बड़े रैसलर हैं। कोल NXT में आने के बाद जल्द ही टॉप रैसलर बनने की काबिलियत रखते हैं। लेखक: जो कैम्पबेल, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor