मैट रिडल
Ad
UFC के वेल्टरवेट और मिडलवेट फाइटर रह चुके मैट रिडल 6 फ़ीट 2 इंच के शानदार रैसलर हैं। वह WWE में आने की बात पहले भी कर चुके हैं और हाल ही में वह NXT आने की तैयारी में हैं। मैट रिडल अलग-अलग स्टाइल्स के रैसलर्स के साथ मुकाबला कर सकते हैं और उन्हें जल्द ही NXT चैंपियनशिप के लिए फाइट कराया जा सकता है।
Edited by Staff Editor