द यंग बक्स
Ad
मैट और निक जैक्सन थोड़े अभिमानी हैं लेकिन वह एक टैग टीम के रूप में बेहद सफल हैं। रिंग में वे ऐसे मूव्स करते हैं, जिसे कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा और इन्होने रैसलिंग में नयी क्रांति लाई है। 2004 में अपने डेब्यू के बाद से यंग बक्स ने पूरे वर्ल्ड में ट्रेवल किया है। उन्होंने रिंग ऑफ़ ऑनर तीन बार, PWG टैग टीम टाइटल 4 बार और IWGP जूनियर हैवीवेट टैग टीम चैंपियन 6 बार जीता है। वह WWE रॉ या स्मैकडाउन में टॉप कार्ड टैग टीम बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor