काज़ूचिका ओकाडा
Ad
रेनमेकर आ काज़ूचिका ओकाडा मौजूदा IWGP चैंपियन हैं और जापान के टॉप प्राइज को चार बार जीता है। काज़ूचिका TNA में रह चुके थे। वह 2010 में TNA आए थे लेकिन जल्द ही कंपनी छोड़ दिया था। जापान वापसी करने के बाद उन्होंने TNA का पूरा अनुभव रैसलिंग में लगा दिया। वह तुरंत ही सुपरस्टार बन गए। उनका रिंग के अंदर काम शानदार है। डेव मैल्टजर ने उनके पांच मैचों को 5 स्टार रेटिंग दी है और दो मैचों को 6 स्टार भी दिए हैं। दोनों मैच केनी ओमेगा के खिलाफ था। ओकाडा को WWE में लाने की मैकमैहन को पूरी कोशिश कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor