#8 असुका
Ad
द अंडरटेकर और असुका के बीच एक समानता है, दोनों के नाम स्ट्रीक है। हालांकि दोनों के किरदार में जमीन आसमान का फर्क है। NXT में काम जड़ते हुए असुका अबतक एक भी मैच नहीं हारीं। 523 दिनों तक लगातार न हारने के बाद वो मुख्य रॉस्टर में उतरने वाली हैं। वहीं अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक के बारे में हम सब जानते हैं। वो लगातार 21 रैसलमेनिया मैच जीत चुके हैं। करियर के ज्यादातर समय उन्हें बचाया गया और उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मैचेस जीते। ऐसा ही असुका के साथ भी किया गया। जिन रैसलर्स में WWE को वैल्यू दिखती है उन्हें ही वो बचाते हैं। अंडरटेकर और असुका दोनों कमाल के परफ़ॉर्मर हैं और हार के बावजूद अपने विरोधी को मजबूत दिखा सकते हैं।
Edited by Staff Editor