#7 ल्यूक हार्पर
Ad
वो बड़े हैं, ऊंची छलांग लगाते हैं और उनका सुपरनेचुरल किरदार था। क्या हम क्योंकि हार्पर की बात कर रहे हैं या फिर अंडरटेकर की? दरअसल हम दोनों के बारे में बात कर रहे हैं। भले ही हार्पर का करियर टेकर जीतना बड़ा नहीं था लेकिन उन्हें दुनिया भर के प्रसंशकों का समर्थन मिला है। उनकी कामयाबी कई दर्शक देखना चाहते हैं। सही बुकिंग के साथ हार्पर स्मैकडाउन के सबसे दमदार स्टार बन सकते हैं। अगर उन्हें नए रूप में लेकर आया जाए तो वो शो पर अच्छा काम कर सकते हैं। छोटे से समय मे वो शो के टॉप पर पहुंच सकते हैं। अगर उन्हें शुरू से वैसी बुकिंग मिलती तो इस लिस्ट में उन्हें थोड़ा ऊपर जगह मिलता।
Edited by Staff Editor