#6 रोसमैरी
Ad
हाल ही में TNA के कई स्टार्स WWE का हिस्सा बने और इस दौरान उन्हें उनका नाम बदलना पड़ा। ऐसी ही एक रैसलर है रोसमैरी। इम्पैक्ट रैसलिंग की इस लोकप्रिय रैसलर में WWE में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। रोसमैरी अपने किरदार में रहती है। आज के समय मे विमेंस रैसलिंग भी अपने चरम पर है, ऐसे में रोसमैरी भी अंडरटेकर की विरासत आगे बढ़ा सकती है। बाकी रैसलर्स की तुलना में उनमें अंडरटेकर की ज्यादातर खूबियां हैं।
Edited by Staff Editor