#2 ब्रे वायट
Ad
भले ही इस साल ब्रे वायट काफी मैचेस हारें हो लेकिन हमें एक बात नहीं भूलनी चाहिए कि वो 2017 के शुरू में WWE चैंपियन थे। वायट युवा है और इसलिए कंपनी में उनका भविष्य उज्जवल है। हालांकि उनके पिछले कुछ सैगमेंट डरवाने न लगें हो, लेकिन जब हम बात अंडरटेकर की विरासत के उत्तराधिकारी की बात करते हैं तो सबसे पहला नाम ब्रे वायट का हमारे ध्यान में आता है। ऐसा लगता है वायट गलत एरा में पैदा हुए हैं, उनका गिमिक PG एरा के लिए बिल्कुल सही था।
Edited by Staff Editor