#1 द रॉक
Ad
इस समय अफवाहें काफी ज्यादा है कि द रॉक WWE के साथ स्मैकडाउन लाइव में नजर आने के लिए डील करने के लिए नजदीक हैं। अगर द रॉक इस एपिसोड में नजर आते हैं तो WWE काफी पैसा कमा सकती है। द रॉक साल 1999 में नजर आए थे और आते ही उन्होंने यह साबित कर दिया है कि ये इनका शो है। सिर्फ 1 दिन के लिए इस एपिसोड में नज़र आना उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। लेखक- अग्निबेश बंदोपाध्याय; अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor
