#8 रे मिस्टीरियो
रे ने साल 2002 में WWE को जॉइनकिया था जहां वे पहली बार स्मैकडाउन ब्रांड में नजर आए थे। उनके शानदार काम के चलते साल 2011 में उन्होंने रॉ में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती। उन्होंने अब तक कई चैंपियनशिप अपने नाम की हैं। रॉयल रंबल के बाद से ही यह अफवाहें आ रही है कि मिस्टीरियो WWE को जॉइन कर लेंगे और स्मैकडाउन 100 ऐसा करने के लिए अच्छा समय होगा।
Edited by Staff Editor