#6 बतिस्ता
बतिस्ता ने साल 2002 स्मैकडाउन ब्रांड में अपना डेब्यू किया था। इन्होंने एवोल्यूशन को जॉइन करने से पहले काफी शानदार स्टोरीलाइन्स में काम किया था। एवोल्यूशन में रहते हुए बतिस्ता ऊंचाइयों को छूने लगे और रैसलमेनिया 21 को इन्होंने मेन इवेंट भी किया था। अगर बतिस्ता स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड का हिस्सा बनेंगे तो काफी फैंस खुश हो जाएंगे। आखिर वह WWE के कुछ बड़े रैसलर्स से एक हैं।
Edited by Staff Editor