#3 सैमी जेन
सैमी जेन एक ऐसे अंडरडॉग हैं जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया और NXT में उनका काम ट्रिपल एच के विज़न के साथ काफी मेल खाता है। विंस मैकमैहन जहां शारीरिक बनावट को महत्व देते हैं वहीं ट्रिपल एच फैंस के साथ किसी रैसलर की कनेक्टिविटी को पहले रखते हैं।
अपने NXT के दिनों में जेन का केविन ओवंस, नैविल, सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा के साथ ज़बरदस्त फिउड हुआ था और चूंकि खुद ट्रिपल एच इनके मुरीद हैं तो आप इनके पुश की उम्मीद कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor