सबसे बड़ी रैस्लिंग कंपनी का रैसलर बनने से सोहरत और लोकप्रियता बढ़ती है। लेकिन सभी रैसलर्स प्रसिद्ध होने के बाद अपनी जिम्मेदारियों का बोझ नहीं उठा पाते।
WWE में ऐसे कई प्रतिभाशाली रैसलर्स के उदाहरण मौजूद हैं, जो सुपरस्टार बनने या हॉल ऑफ़ फेम में जगह पाने के पहले ही अपना करियर खत्म कर दिया। इसके अलावा ऐसे भी कई स्टार्स हैं जिन्हें दूसरे कारणों से उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया।
ऐसे ही 10 स्टार्स के बारे में बात करते हैं:#10 रे मिस्टेरियो
मिस्टर 619 अपने पुरे करियर के दौरान दर्शकों के चहिते थे अपने साइज़ के कारण हमेशा WWE में अंडरडॉग रहे। हालांकि रिंग में उनके साइज़ के कारण कभी मात नहीं खानी पड़ी और वें तीन बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीते।
लेकिन लगातार चोटिल होने और करियर का सीधा राह न मिलने के कारण वें झुंझलाहट में फंस गए। इसलिए उन्होंने अपना करार रिन्यू न करते हुए 1995 के बाद पहली बार कंपनी छोड़ी और AAA से जुड़ गए।
लेकिन WWE छोड़ने के एक साल बाद ही उन्होंने पैसे को लेकर झगडे के चलते AAA भी छोड़ दी। अगर वे थोडा और धैर्य दिखाते तो WWE उनके लिए कोई न कोई अच्छा फुएड लेकर ज़रूर आती।